रविवार, अप्रैल 27, 2014

ये दिल होता हुक्मरानों के पास नहीं

जले का ईलाज शम्अदानों के पास नहीं
गमों का हिसाब दीवानों के पास नहीं |

बेवफाई - बेहयाई ली बैठी है सबको
ख़ुशी की दौलत इंसानों के पास नहीं |

सकूं मिला तो मिलेगा अपनों के पास
न ढूंढो इसे, यह बेगानों के पास नहीं |

आशिकों के काम की चीज़ है, वहीं देखो
ये दिल होता हुक्मरानों के पास नहीं |

मुल्क बेचकर घर भरते रहते हैं अपना
शर्मो-हया सियासतदानों के पास नहीं |

छूट चुके हैं जो तीर, लगेंगे निशाने पर
कोई ईलाज अब कमानों के पास नहीं |

जिन्दगी की उलझनों में उलझते चले गए
इनका हल ' विर्क ' नादानों के पास नहीं |




कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...