सोमवार, सितंबर 30, 2024

सांख्य योग ( भाग - 2 )

*****
यश देगा कैसे हमें, इतना भारी पाप ।
समझ नहीं आता मुझे, समझाएँ अब आप ।। 9।।

शिष्य मानकर ज्ञान दें, शंका से हो त्राण। 
शरणागत हूँ आपका, कर देना कल्याण ।।10 ।।

निद्रा जिसने जीत ली, उसने मानी हार। 
संजय कहता हाल सब, दे पूरा विस्तार ।। 11 ।।

केशव अर्जुन को कहे, चिंता तेरी व्यर्थ । 
तू अधकचरे ज्ञान से, करने लगा अनर्थ ।।12 ।।

झलके तेरी बात में, बहुत बड़ा पांडित्य ।
पर मर्म समझता नहीं, है आत्मा तो  नित्य ।। 13 ।।

इतना ज्यादा सोच मत, मन को थोड़ा रोक।
अर्जुन ! नश्वर देह का, ठीक नहीं है शोक ।। 14।।

आत्मा बदले देह को, एक जन्म को भोग।
रहते तीनों काल में, मैं, तुम, ये सब लोग ।। 15।।

खिले कमल-सा जो यहाँ, विषयों को ले जीत ।
मोक्ष मिले उसको सदा, यही चले है रीत ।।16।। 
*****
*****
डॉ. दिलबागसिंह विर्क 
*****

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...