नव जीवन की आस ले , आया है नव वर्ष
माहौल बने शान्ति का , फैले हर-सू हर्ष ।
फैले हर - सू हर्ष , यही कोशिश हो सबकी
सुधरें कुछ हालात, मिले न किसी को धमकी ।
संभव है बदलाव , अगर ठानें सबका मन
नए वर्ष के साथ , करें शुरू हम नव जीवन ।
* * * * *
साल नया है आ गया , मनाओ भले जश्न
पर सुधरें हालात भी , कुछ करना तुम यत्न ।
कुछ करना तुम यत्न, पथ प्रगति का अपनाएं
फैलाएं सद्भाव , वैर भाव सब मिटाएं ।
कर आगे का ध्यान , भुला दे जो बीत गया
कहता सबसे विर्क, हो मुबारिक साल नया ।
* * * * *