बेवफाई तेरी का ये अंजाम है
गूँजता महफ़िलों में, मेरा नाम है ।
क्या मिला पूछते हो, सुनो तुम जरा
इश्क़ का अश्क़ औ' दर्द ईनाम है ।
लो, कई चेहरों से उठेगा नक़ाब
आ गया अब मेरे हाथ में जाम है ।
हर तरफ दौर है नफरतों का यहाँ
प्यार का लाज़मी आज पैगाम है ।
बात कहना मेरा काम था, कर दिया
अब नियम ढूँढना आपका काम है ।
मान जाओ इसे, है हकीकत यही
बद नहीं ' विर्क ', वो सिर्फ बदनाम है ।
दिलबाग विर्क
*****