बुधवार, फ़रवरी 05, 2014

बसंत

पीली चुनर
ओढ़ ली सरसों ने
पहली दस्तक है
ये बसंत की
मुस्कराएँगे फूल
संभाल लेना दिल ।

*******

पीली सरसों
रंग-बिरंगे फूल 
झूम उठा है दिल 
समझो इसे 
नफरत न चाहे 
प्यार की बसंत हो |

*******
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...