खुदा की यही एक खूबसूरत निशानी होती है
मुहब्बत के बिना जिन्दगी बे'मानी होती है ।
लोग बेवफा भी हो जाते हैं सफरे-प्यार में
मगर किसी-न-किसी को तो वफा निभानी होती है ।
हसीन नजारों से हो नहीं पाती मुलाकात यहाँ
कभी गुलशन में, कभी आँखों में वीरानी होती है ।
इस जिन्दगी की राहें आसां नहीं होती दोस्तो
हर मोड़ पर रू-ब-रू नई परेशानी होती है ।
ये और बात है , हम अक्सर भूल जाते हैं इसे
अपनी गलतियों की कीमत तो चुकानी होती है ।
कोई-न-कोई हुनर तो होना ही चाहिए विर्क
कब यूं ही ये दुनिया किसी की दीवानी होती है ।
* * * * *