रविवार, अक्टूबर 05, 2014

मुझे जाम पकड़ा दिया

एक यही मुकाम बाकी था, वो भी दिला दिया 
तेरी मुहब्बत ने मुझे जाम पकड़ा दिया । 

लुटा चमन तो ख़ुशी का मशविरा लगा ऐसे 
रुपया देकर जैसे किसी बच्चे को बहला दिया । 

बीते वक्त को भुला न पाया मैं शायद इसलिए 
इस मौजूदा वक़्त ने अब मुझे भुला दिया । 

कितना साफ़ झूठ है कि प्यार कुछ नहीं देता 
इसने मुझे सिसकियों का लम्बा सिलसिला दिया । 

दिल में ताजा रहे सदा याद तेरी इसलिए 
भरने को हुआ जब जख्म तो सहला दिया । 

तेरी हर हसरत ' विर्क ' खुदा करे हो पूरी 
अपनी हसरतों को मैंने मिट्टी में मिला दिया । 

दिलबाग विर्क 
******** 
काव्य संकलन - काव्य सुधा 
संपादक - प्रदीप मणि " ध्रुव "
प्रकाशन - मध्य प्रकाश नवलेखन संघ, भोपाल 
प्रकाशन वर्ष - 200 7 

4 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Bahut hi khubsurat gazal .... !!!

कविता रावत ने कहा…

तेरी हर हसरत ' विर्क ' खुदा करे हो पूरी
अपनी हसरतों को मैंने मिट्टी में मिला दिया ।

Dr. Rajeev K. Upadhyay ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता। कुछ ही शब्दों में बहुत कुछ कह दिया आपने। स्वयं शून्य

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

वाह ,वाह !!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...