बुधवार, जनवरी 13, 2016

कोई कीमत नहीं

मंज़िल को पूछते हैं लोग, सफर की कोई कीमत नहीं 
इस जहां में नाकाम मुसाफिर की कोई कीमत नहीं । 

गिरने वालों को सहारा देना, नहीं दस्तूर यहाँ का 
जो छूटा पीछे, उस हमसफ़र की कोई कीमत नहीं । 

इस मतलबी दुनिया में चलते हैं फरेब के रिवाज 
दिल से की गई जो, उस कदर की कोई कीमत नहीं । 

दौलत के तराजू में जिसे चाहो उसी को तोल लो 
मगर चाहत से भरी किसी नज़र की कोई कीमत नहीं । 

बेवफाई से सजाकर दामन, मुस्कराते हैं लोग 
वफ़ा की बदौलत मिले दर्दे-जिगर की कोई कीमत नहीं । 

क्यों दिल लगाया था ' विर्क ' नफरतपसन्दों की दुनिया में 
क्या खबर न थी, मुहब्बत के शजर की कोई कीमत नहीं । 

दिलबागसिंह विर्क 
*******
हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन, सिरसा की तरफ से संपादित कृति " सिरसा जनपद की काव्य सम्पदा " में से 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...