बुधवार, अक्तूबर 30, 2019

रूठ गए हैं सब नज़ारे, क्या करें ?

गर्दिश में हैं आजकल सितारे, क्या करें ?
हमें धोखा दे गए सब सहारे, क्या करें ?

कौन चाहता है, सबसे अलग-थलग पड़ना 
क़िस्मत ने कर दिया किनारे, क्या करें ?

ख़ुद से ज्यादा एतबार था हमें उन पर 
बेवफ़ा निकले दोस्त हमारे, क्या करें ?

लापरवाही थी, जीतने की न सोचना 
जब अपने हाथों ही हैं हारे, क्या करें ?

बहारें नसीब नहीं होती यहाँ सबको 
रूठ गए हैं सब नज़ारे, क्या करें ?

माना ‘विर्क’ उसने मेरा नहीं होना 
दिल बार-बार उसको पुकारे, क्या करें ?

बुधवार, अक्तूबर 23, 2019

शायद उसके पास दिल न था

मैं क़ाबिल न था या मेरा प्यार क़ाबिल न था 
तुझे पाना क्यों मेरी क़िस्मत में शामिल न था। 

इश्क़ के दरिया में, हमें तो बस मझधार मिले 
थक-हार गए तलाश में, दूर-दूर तक साहिल न था। 

हैरान हुआ हूँ हर बार अपना मुक़द्दर देखकर
ग़फ़लतें होती ही रही, यूँ तो मैं ग़ाफ़िल न था। 

मेरे अरमानों, मेरे जज़्बातों की क़द्र न की कभी 
गिला क्या करना, शायद उसके पास दिल न था। 

ये बात और है कि वो कर गया क़त्ल वफ़ा का 
कैसे यकीं न करता, वो हमदम था, क़ातिल न था।

वो तो यूँ ही डर गया ‘विर्क’ दुश्वारियाँ देखकर 
जितना समझा, वफ़ा निभाना उतना मुश्किल न था। 

दिलबागसिंह विर्क 
******

बुधवार, अक्तूबर 16, 2019

दिल की भी एक ज़ुबान है

पूरी कायनात हैरान है 
तू आज मेरा मेहमान है। 

वस्ल की यादें, प्यार की ख़ुशबू 
ख़ुशियों का सारा सामान है। 

कैसे याद रहा तुझे वर्षों तक 
इस गली में मेरा मकान है। 

इसे बेज़ुबां न समझो लोगो 
दिल की भी एक ज़ुबान है। 

दुआएँ असर करती हैं आख़िर 
या रब ! तू कितना मेहरबान है। 

आवारा दिल को दिया मक़सद 
मुझ पर ‘विर्क’ तेरा एहसान है।

दिलबागसिंह विर्क 
*****

बुधवार, अक्तूबर 02, 2019

इश्क़ के हिस्से रुसवाई है

ख़ामोशी है, तन्हाई है 
यादों ने महफ़िल सजाई है। 

दिल की बातें न मानो लोगो 
इश्क़ के हिस्से रुसवाई है। 

हमारा पागलपन तुम देखो 
हर रोज़ नई चोट खाई है।

तमाम कोशिशें नाकाम रही 
क्या ख़ूब क़िस्मत पाई है। 

गुज़रे वक़्त के हर लम्हे ने 
रातों की नींद उड़ाई है। 

वफ़ा करने की ख़ता कर बैठे 
हुई ‘विर्क’ बहुत जगहँसाई है।

दिलबागसिंह विर्क 
******

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...