बुधवार, सितंबर 16, 2020

मुहब्बत के ज़ख़्मों का, पूछो न हिसाब मुझसे

 
मुहब्बत के ज़ख़्मों का, पूछो न हिसाब मुझसे

रुक न पाएगा, फिर यादों का सैलाब मुझसे ।


पहले छीना था हमसे, प्यार जिस ज़ालिम ने

वो सितमगर, अब छीन रहा है शराब मुझसे ।


नक़ाबपोशी है बुरी, मानता हूँ मैं इसे, मगर

उतारा न गया, ख़ामोशियों का नक़ाब मुझसे ।


जिस दिन हुआ, फ़ैसला मेरी क़िस्मत का

उस दिन पूछे थे उसने, सवाल बेहिसाब मुझसे 


बेवफ़ा हूँ मैं, ये सारी दुनिया कहती है

दिया न गया, कोई मुनासिब जवाब मुझसे ।


अँधेरे को समझना होगा नसीब अपना 

नाराज़ है 'विर्क', प्यार का आफ़ताब मुझसे ।


दिलबागसिंह विर्क 



बुधवार, मार्च 18, 2020

काग़ज़ के खेत


ग़म बोकर
सींचा आँसुओं से
कहकहों से सींची
ख़ुशियों की क्यारी
पकी जब खेती
शब्द उगे
नज्म, ग़ज़ल, गीत बनकर
बीज थे जुदा-जुदा पर
फसल की ख़ुशबू एक-सी थी
ये करिश्मा शायद
काग़ज़ के खेत का है
*****

बुधवार, मार्च 11, 2020

ज़िंदगी

जीवन 

उथले पानी में 
बीता है 
जीवन सारा 
और अक्सर 
हमने बात की है 
गोताखोरी की 

****

ज़िंदगी – 1 

पक्षियों का कलरव 
भँवरों का गुंजार 
फूलों का खिलना 
हवा का चलना 
है ज़िंदगी
यह अर्थ नहीं रखती 
महज काटने में 
इसे तो जीया जाता है 
चहककर 
महककर 

****

ज़िंदगी – 2

ज़िंदगी की परतों के 
भीतर ही कहीं 
छुपी रहती ज़िंदगी 
जैसे छुपा हो 
हारिल कोई 
हरे पत्तों के बीच 

****

बुधवार, फ़रवरी 26, 2020

कविता

पानी भरे खेतों में
धान रोपते किसान
फैक्ट्रियों में
उत्पाद तैयार करते
मज़दूर
अट्टालिकाएँ बनाते
राजमिस्त्री
रच रहे होते हैं कविता
कविता
सिर्फ़ कवि नहीं लिखता


दिलबागसिंह विर्क 
*******

बुधवार, फ़रवरी 19, 2020

ये ज़रूरी तो नहीं

"ये ज़रूरी तो नहीं" मेरी110 ग़ज़लनुमा कविताओं का संग्रह है, जिन्हें आप ब्लॉग पर भी पढ़ सकते हैं और ebook के रूप में भी | दोनों के लिंक निम्न हैं - 
*****
*****

बुधवार, फ़रवरी 12, 2020

फिर होगा मौसम ख़ुशगवार, इंतज़ार करना

मैं लौटकर आऊँगा यार, इंतज़ार करना
लाऊँगा फिर नई बहार, इंतज़ार करना।

ग़म के बादल में कब तक छुपेगा ख़ुशी का चाँद
होगा कभी-न-कभी दीदार, इंतज़ार करना।

माना बेक़रारियाँ बहुत हैं सफ़रे-प्यार में
इन्हीं में से मिलेगा क़रार, इंतज़ार करना।

दिल की सदा तुम दिल तक पहुँचने तो दो
फिर होगा मौसम ख़ुशगवार, इंतज़ार करना।

दिल के खेल होते शतरंज की बिसात नहीं
जीत का मज़ा देगी हार, इंतज़ार करना।

दिलदार लोगों की कोशिशें ‘विर्क’ रंग लाएगी
चारों तरफ़ फैलेगा प्यार, इंतज़ार करना। 

दिलबागसिंह विर्क 
*****

बुधवार, जनवरी 29, 2020

हर किसी को साहिल न मिले है

जैसे सूरज उगने के बाद दिन ढले है
ऐसे क़िस्मत मेरी रोज़ रंग बदले है।

आख़िर बुझना ही होगा देर-सवेर इसे
दौरे-तूफ़ां में कब तलक चिराग़ जले है।

दिन-ब-दिन जवां हुई, इसका इलाज क्या
मेरे इस दिल में तेरी जो याद पले है।

न गवारा था मुझको अश्क बहाना लेकिन
इस तक़दीर पर कब किसी का ज़ोर चले है।

क़ियामत से भी बढ़कर होती है वो कसक
जब भी मेरा ये दिल दीवाना मचले है।

मंजिल से बढ़कर हुए है अहमियत सफ़र की
सुन ऐ ‘विर्क’, हर किसी को साहिल न मिले है।

दिलबागसिंह विर्क 
*****

बुधवार, जनवरी 22, 2020

बिक रहे हैं लोग सरेआम दोपहर में

हमने दिल दिया था जिनको एक नज़र में 
वो हमें अपना बना न पाए, पूरी उम्र में। 

न जज़्बों की अहमियत, न दिलों की क़द्र 
आ गया हूँ मैं, पत्थरों के किस शहर में। 

दीवारें ही दीवारें खींच दी यहाँ-वहाँ 
पूरी बस्ती ही बना डाली एक घर में। 

इनकी नादानियों पर हँसी आती है 
ज़िंदगी तलाशें, नफ़रतों के ज़हर में। 

देखो, रात का भी इंतज़ार नहीं इनको 
बिक रहे हैं लोग सरेआम दोपहर में। 

मेरी ज़िंदगी बेतरतीब थी ‘विर्क’ इसलिए 
मैं बाँध न पाया ग़ज़ल को किसी बहर में। 

दिलबागसिंह विर्क 
*****

बुधवार, जनवरी 15, 2020

चाँद का घर है आसमां

वफ़ा को परखता है, मुहब्बत का इम्तिहां
नज़राने में देता है ये, ज़ख़्मों के निशां।

पागल दिल पागलपन कर ही बैठता है
नाम के साथ जुड़ जाती है दर्द की दास्तां।

हसरतों को लगाम देना आया ही नहीं
मैं भूल गया था, चाँद का घर है आसमां।

तूने अहमियत नहीं दी, ये बात और है
आँखों का वादा तो था, तेरे-मेरे दरम्यां।

जाने उसे कौन-सी क़ाबिलीयत दिखी मुझमें
ये ग़म सदा ही रहा है मुझ पर मेहरबां।

मैंने तो विर्कबयां किया है बस अपना ग़म
ख़ुद-ब-ख़ुद हो गया है, ग़म ज़माने का बयां।

दिलबागसिंह विर्क 
******

बुधवार, जनवरी 08, 2020

ख़ुशी वापस मिलेगी, जब इसे फैलाओगे

जुदा होकर जब तुम मुझसे दूर चले जाओगे 
क्या बताएँ तुम्हें, तब कितना याद आओगे। 

शामिल हो तुम मेरे ख़्यालों-ख़्वाबों में 
यादों की ख़ुशबू से तन-मन महकाओगे। 

दोस्ती की बेल पर खिलते ही रहेंगे फूल 
अगर रंजिशों को अपने दिल से मिटाओगे। 

जब भी समेटना चाहोगे, न रहेगी पास 
ख़ुशी वापस मिलेगी, जब इसे फैलाओगे।

क़िस्मत मौक़े मुहैया कराएगी यक़ीनन 
अगर तुम ख़ुद को बार-बार आज़माओगे। 

दूरियाँ देखना कभी मुद्दा नहीं होंगी 
जब भी सोचोगे, ‘विर्क’ क़रीब पाओगे। 

दिलबागसिंह विर्क 
******

बुधवार, जनवरी 01, 2020

आशियाने के तिनके बिखर गए


बहारों के दिन तो दोस्तो कब के गुज़र गए
कच्चे रंग थे, पहली बारिश में ही उतर गए।

कोई तमन्ना नहीं अब नए ज़ख़्म खाने की
उन्हीं ज़ख़्मों की जलन बाक़ी है, जो भर गए।

हमसफ़र था जो, वो आँधियाँ लेकर आया था
संभले न हमसे, आशियाने के तिनके बिखर गए।

आख़िर एक दिन हमें टकराना ही पड़ा उनसे
जब किनारा करके निकले, वे समझे डर गए।

घर से मिली रुसवाई हमें ले आई मैकदे
मैकदे से रुसवा होकर फिर वापस घर गए।

दग़ाबाज को दग़ाबाज कहना छोड़ा ही नहीं
यह ग़लती विर्कहम जाने-अनजाने के गए।

दिलबागसिंह विर्क 
******

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...