नए साल में यारो कुछ तो नया करो
फिजा सुधरे इस देश की, तुम दुआ करो |
बड़ी खूबसूरत लगेगी ये जिंदगी
मुहब्बत को समझो, वफ़ाएँ किया करो |
सिखाती सदा ठोकरें चलने का हुनर
गिरो जब कभी, हौंसले से उठा करो |
न बोलो कभी झूठ, ये जीतता नहीं
हो मुश्किल भले, राह सच की चला करो |
करे जो, भरे वो, यही तो नियम सदा
यही सोच हो ' विर्क ' , बस ख़ुद वफ़ा करो |
दिलबागसिंह विर्क
******