सोमवार, सितंबर 16, 2024

अर्जुन विषाद योग ( भाग - 4 )

*****

कपटी कौरव हैं भले, हम तो हैं निष्पाप। 
इन दुष्टों को मारकर, हम क्यों भोगें पाप ।। 21 ।।

पागलपन वे कर रहे, सेना है निर्दोष। 
अहंकार में मस्त हैं, जरा न करते होश ।। 22 ।।

उनकी उन पर छोड़ दें, हम तो रखते ज्ञान। 
करता युद्ध विनाश है, मिलता न समाधान ।। 23 ।।

मधुसूदन हम जानते, सीधी-सी यह बात। 
भटकें रास्ता नारियाँ, युद्ध बिगाड़े जात ।। 24।।

दानव फिर तांडव करें, जब मिट जाए धर्म। 
जान बूझकर हम करें, कैसे ऐसा कर्म ।। 25 ।।

युद्ध नहीं थोपें कभी, शांति बनाए राज। 
बड़ी ज़रूरी बात है, सोचे सकल समाज ।। 26 ।।

भली-भाँति मैं सोचकर, डाल रहा हथियार। 
रण से अच्छा है यही, मुझको दें वे मार।। 27।।

संजय राजा से कहे, है अजीब व्यवहार। 
आकर इस रणक्षेत्र में, अर्जुन करे विचार।। 28 ।।

*****
*****
डॉ. दिलबागसिंह विर्क 
*****

सोमवार, सितंबर 09, 2024

अर्जुन विषाद योग ( भाग - 3 )

*****

अर्जुन बोला कृष्ण से, उनके चलो समीप। 
देखूँ अंतिम बार मैं, बुझने कितने दीप ।।13।।

माधव मानी बात है, रथ आया है बीच। 
चिंता में अर्जुन पड़ा, सोचे आँखें मीच* ।।14।।

अर्जुन ऐसे है खड़ा, ज्यों सूँघा हो साँप । 
केशव को कहने लगा, हाथ रहे हैं काँप ।।15।।

बाँधव ही हैं सामने, मैं कैसे दूँ मार।
गांडीव गिरे हाथ से, मुझे हार  स्वीकार ।।16 ।।

पुत्र, पितामह, तात पर, कैसे छोडूं बाण। 
भाई-बाँधव मारकर, होगा क्या कल्याण ।। 17 ।।

सोचूँ जब हालात पर, पाप करे भयभीत । 
अपने कुल का नाश कर, नहीं चाहिए जीत ।।18।।

हूँ मैं क्षत्रिय जाति से, रण से करता प्रीत। 
लेकिन सत्ता के लिए, बुरी युद्ध की रीत ।। 19 ।।

सिर्फ राजसुख ही नहीं, मिले अगर यह शोक
करता अस्वीकार हूँ, मैं तो तीनों लोक ।। 20 ।।

* बंद करके 
*****
*****
डॉ. दिलबागसिंह विर्क 

सोमवार, सितंबर 02, 2024

अर्जुन विषाद योग ( भाग - 2 )

*****
*****
भाग - 2

दुश्मन सेना देखकर, अब देखो निज ओर। 
सेना अपनी कम नहीं, योद्धा हैं सब घोर ।।8।।

भीष्म पितामह से बड़ा, योद्धा होगा कौन। 
सौ भाई हम भी खड़े, साथ पुत्र है द्रोण ।।9।।

सबसे बढ़कर आप हैं, कर देना संहार। 
युद्ध नहीं यह आम है, नहीं चाहता हार ।। 10 ।।

भीष्म किया रणघोष है, करने को तैयार। 
बिगुल बजाया कृष्ण ने, किया युद्ध स्वीकार।। 11 ।।

शंखनाद करने लगे, योद्धा दोनों ओर । 
गूंज उठा है आसमां, हुआ भयंकर शोर ।। 12 ।।

*****

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...