बुधवार, अक्टूबर 24, 2012

रावण ( तांका )

बुत्त जलता 
दशहरे के दिन 
रावण नहीं 
रावण तो जिन्दा है 
हमारे ही भीतर ।
जिन्दा रखते 
भीतर का रावण 
और बाहर 
जलाते हैं पुतले 
धर भेष राम का 

************

1 टिप्पणी:

Vandana Ramasingh ने कहा…

जिन्दा रखते
भीतर का रावण
और बाहर
जलाते हैं पुतले
धर भेष राम का

सच है

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...