गुलाबी, उनाबी
रंग ही तो रंगीन करते हैं
जीवन को
चेहरे पर लगे रंगों से
खिल उठते हैं चेहरे
मगर चेहरों पर
रंग सिर्फ़ लगाया नहीं जाता
चेहरे खुद भी रंग बदलते हैं
चेहरों का रंग बदलना
बेरंग करता है रिश्तों को
रंग बदलते चेहरों के बीच
रिश्तों का बेरंग हो जाना
सबसे बड़ी त्रासदी है
इस युग की |
दिलबागसिंह विर्क
*****