बुधवार, सितंबर 14, 2016

हो गई पूजा

याद पगी थी
तेरी खुशबू संग
ठुकराता क्यों ?

कहीं न गया
तुझे याद किया है
हो गई पूजा ।

आए थे याद
भूले-बिसरे पल
जिए दोबारा ।

दिलबाग विर्क 
*****

बुधवार, सितंबर 07, 2016

याद

खुद को भूला
तुझको याद किया
कब जी पाया ।

याद जो आती
आँसुओं की बारिश
थम न पाती ।

कभी हंसाती
कभी खूब रुलाती
याद कमाल ।

दिलबाग विर्क 
*****
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...