बुधवार, मार्च 22, 2017
बुधवार, मार्च 08, 2017
बुधवार, मार्च 01, 2017
बिटिया घर की शान
बाँहे फैलाए तुझे , बिटिया रही पुकार
तुम जालिम बनना नहीं , मांगे बस ये प्यार |
निश्छल , मोहक , पाक है , बेटी की मुस्कान
भूलें हमको गम सभी , जाएँ जीत जहान |
क्यों मारो तुम गर्भ में , बिटिया घर की शान
ये चिड़िया-सी चहककर , करती दूर थकान |
बिटिया कोहेनूर है , फैला रही प्रकाश
धरती है जन्नत बनी , पुलकित है आकाश |
तुम बेटी के जन्म पर , होना नहीं उदास
गले मिले जब दौडकर , मिट जाते सब त्रास |
दिलबाग विर्क
सदस्यता लें
संदेश (Atom)