पहले ही छोटा था मैं, और छोटा हो गया
इसीलिए मेरा ग़म मुझसे बड़ा हो गया।
किसी को पूजने की ग़लती न करो लोगो
जिसको भी पूजा गया, वही ख़ुदा हो गया।
तमन्ना रखे है कि मिले इसे कुछ क़ीमत
हैरां हूँ, मेरी वफ़ा को ये क्या हो गया।
सबको हक़ नहीं मिलता दलील देने का
उसने जो भी कहा, वही फ़ैसला हो गया।
उल्फ़त को सलीब मिले, नफ़रत को ताज
इस दौर में ये कैसा हादसा हो गया ?
ज़माने को सुकूं मिलता है तो ठीक है
चलो मान लिया, ‘विर्क’ बेवफ़ा हो गया।
दिलबागसिंह विर्क
*****