ये
दिल मचलकर बाहर आने को है
इसकी
बेबसी मुझे रुलाने को है |
दुनिया
ने छीन ली छत्त सिर से
और
आसमां बिजली गिराने को है |
उलझ
गया हूँ मैं,
कोई
बताए मुझे
कसम
खाने को है या निभाने को है |
लापरवाहियाँ
मैंने छोड़ी ही नहीं
तमाशबीन
फिर आग लगाने को है |
अमन,
ख़ुशी,
प्यार
की उम्मीदों का महल
दौर
– ए - दहशत
में चरमराने को है |
किसी
को अब परवाह नहीं रही इसकी
वफ़ा
का फूल '
विर्क
'
मुरझाने
को है |
2 टिप्पणियां:
वाह !
bahut khoob
shubhkamnayen
एक टिप्पणी भेजें