गर सुलझा सके तो सुलझा मेरी उलझन
तेरी याद को मैं दोस्त कहूँ या दुश्मन |
गम तो थे मगर ये सब थे छोटे - छोटे
कैसी ये जवानी है, छीन लिया बचपन |
तुझे भूल जाना मेरे वश में कब है
तेरा नाम लेकर धड़कती है धड़कन |
बिखर गई सारी उम्मीदें देखते-देखते
कोई काम आ न सका मेरा दीवानापन |
यूं तो पत्थरों में भी ख़ुदा रहता है
अपने पास गर हो देखने वाला मन |
पल-पल बदलें हैं ' विर्क ' हालात यहाँ
सहरा लगती है ये जिंदगी कभी गुलशन |
दिलबाग विर्क
*****
काव्य संकलन - शून्य से शिखर तक
संपादक - आचार्य शिवनारायण देवांगन ' आस '
प्रकाशन - महिमा प्रकाशन , दुर्ग ( छत्तीसगढ़ )
प्रकाशन वर्ष - 2007