सोमवार, जनवरी 05, 2015

ये कैसे उसूल हमारे

लगते हैं अब तुम्हें जो दोस्त बहुत प्यारे 
सच बोलोगे तो दुश्मन हो जाएँगे सारे । 
हालातों को बदलने के लिए कुछ करना होगा 
आख़िर कब तक जीएँगे मुकद्दर के सहारे । 

कितना दुश्वार है जीना, ये उनसे पूछो 
वहशियत ने छीन लिए जिनकी आँख के तारे । 

बातें छोड़ो, मुहब्बत से खोखली है दुनिया 
ये हाल है यहाँ, आदमी को आदमी मारे । 

भूख हड़ताल के असली मा'ने बताएगा वह तुम्हें 
हर रोज़ एक वक़्त खाकर जो ज़िंदगी गुजारे । 

दूसरों के लिए कुछ और, खुद के लिए कुछ और 
  क्यों है ऐसा ' विर्क ', ये कैसे उसूल हमारे । 

दिलबाग विर्क 
*****
काव्य संग्रह - हिन्द की ग़ज़लें 
संपादक - देवेन्द्र नारायण दास 
प्रकाशन - मांडवी प्रकाशन, गाज़ियाबाद 
प्रकाशन वर्ष - 2008 

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...