बुधवार, जनवरी 13, 2016

कोई कीमत नहीं

मंज़िल को पूछते हैं लोग, सफर की कोई कीमत नहीं 
इस जहां में नाकाम मुसाफिर की कोई कीमत नहीं । 

गिरने वालों को सहारा देना, नहीं दस्तूर यहाँ का 
जो छूटा पीछे, उस हमसफ़र की कोई कीमत नहीं । 

इस मतलबी दुनिया में चलते हैं फरेब के रिवाज 
दिल से की गई जो, उस कदर की कोई कीमत नहीं । 

दौलत के तराजू में जिसे चाहो उसी को तोल लो 
मगर चाहत से भरी किसी नज़र की कोई कीमत नहीं । 

बेवफाई से सजाकर दामन, मुस्कराते हैं लोग 
वफ़ा की बदौलत मिले दर्दे-जिगर की कोई कीमत नहीं । 

क्यों दिल लगाया था ' विर्क ' नफरतपसन्दों की दुनिया में 
क्या खबर न थी, मुहब्बत के शजर की कोई कीमत नहीं । 

दिलबागसिंह विर्क 
*******
हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन, सिरसा की तरफ से संपादित कृति " सिरसा जनपद की काव्य सम्पदा " में से 


2 टिप्‍पणियां:

JEEWANTIPS ने कहा…

सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार! मकर संक्रान्ति पर्व की शुभकामनाएँ!

मेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका स्वागत है...

Yugesh kumar ने कहा…

बहुत ही संजीदा रचना.....
कुछ ऐसा ही संदेश लिए हुए मेरी ये कविता
http://yugeshkumar05.blogspot.in/2014/03/blog-post.html
आपके इंतेज़ार मे..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...