छोटा हो या बड़ा
मन डोल ही जाता है
लालच को देखकर
वैसे ही जैसे
डोल जाते हैं पत्ते
हवा चलने पर
पत्तों की तरह
बेशक दिखता नहीं
मन का डोलना
मगर झलकता है
हमारे कृत्यों में
मौजूद रहता है यह लालच
अनेक रूपों में
हर जगह
हर समय
हवा की तरह
कमोबेश मात्रा में
पत्तों का डोलना
हार नहीं होती पेड़ की
लेकिन मन का डोलना
हार होती है आदमी की
आखिर फर्क तो है
मन और पत्तों में
आदमी और पेड़ में |
दिलबागसिंह विर्क
******
1 टिप्पणी:
पत्तों का डोलना
हार नहीं होती पेड़ की
लेकिन मन का डोलना
हार होती है आदमी की
आखिर फर्क तो है
मन और पत्तों में
आदमी और पेड़ में |
nishchit taur pe fark hota hai :) umda rachna ..jsk
एक टिप्पणी भेजें