बुधवार, जून 27, 2018

मुहब्बत तो बस मेरा मज़हब है

तेरे आने का इंतज़ार कब है 
मुहब्बत तो बस मेरा मज़हब है। 

बहते अश्कों को छुपाना कैसा 
छलकता है वही, जो लबालब है। 

कुछ तो मुझे बेवफ़ा न होना था 
कुछ याद का पहरा रोज़ो-शब है। 

कुछ-न-कुछ चलता ही रहे ज़ेहन में 
सोच का सफ़र कितना बेमतलब है ।

वस्लो-हिज्र ज़िंदगी के पहलू दो
ग़म में डूबे रहना बेसबब है ।

मंज़िल का ‘विर्क’ नामो-निशां नहीं 
ये मुहब्बत का सफ़र भी ग़ज़ब है। 

दिलबागसिंह विर्क 
*****

बुधवार, जून 20, 2018

इस ज़िंदगी से बड़ा एजाज़ नहीं

क्या ग़म है गर तख़्तो-ताज नहीं 
इस ज़िंदगी से बड़ा एजाज़ नहीं। 

कैसे बताऊँ मैं हाल दिल का 
ज़ुबां तो है मगर अल्फ़ाज़ नहीं।

चलना तो बस शौक है मेरा 
मैं मंज़िलों का मोहताज नहीं।

ख़ुदा सलामत रखे क़दमों को 
क्या है गर पंख नहीं, परवाज़ नहीं। 

चुपके-चुपके गुज़रता रहता है 
वक़्त करता कभी आवाज़ नहीं।

ख़ाकों में तस्वीरें बदलती रहें 
जो कल थी ‘विर्क’, वो आज नहीं। 

दिलबागसिंह विर्क 
******

बुधवार, जून 13, 2018

यह पागलपन है या प्यार है

मुझे तेरा इंतज़ार था, मुझे तेरा इंतज़ार है 
अब ये तू देख, यह पागलपन है या प्यार है। 

सुकूं किसे नहीं चाहिए मगर न मिले तो क्या करें 
उसका भी मज़ा ले रहे हैं, दिल अगर बेक़रार है। 

ज़माने के मौसमों संग नहीं बदलते मौसम मेरे लिए 
जब तक तेरे आने की उम्मीद है, तब तक बहार है। 

दिल को न जाने क्यों लगे, हर पल तू क़रीब है मेरे 
हक़ीक़त में अगर मैं इस पार हूँ, तो तू उस पार है।

ये बात और है कि हम इसे तोड़ पाएँगे या नहीं 
टूट तो सकती है, रिवाजों की ये जो दीवार है। 

चाहे यह ज़माना आज़माए, चाहे तुम आज़माना 
मुहब्बत के हर इम्तिहां के लिए ‘विर्क’ तैयार है।

दिलबागसिंह विर्क 
******

बुधवार, जून 06, 2018

न हम ही बेवफ़ा हुए, न उनसे ही वफ़ा हुई

तुझसे मुहब्बत करने की ये कैसी सज़ा हुई 
कुछ ज़ख़्म ऐसे मिले, न जिनकी दवा हुई ।

दिल के गुलशन में अब महकेंगे फूल तो कैसे 
तुम्हारे साथ ही, बहारों की रुत हमसे खफ़ा हुई। 

ऐसा तो नहीं कि ख़ुदा पर एतबार न रहा हो 
बस बेबसी है ये कि न हमसे कोई दुआ हुई ।

मेरे वतन के लोग इतने संगदिल न थे कभी 
अमनो-चैन खो गया है, ये किसकी बद्दुआ हुई। 

इस जलते दिल को सुकूं मयस्सर होता तो कैसे
न हम ही बेवफ़ा हुए, न उनसे ही वफ़ा हुई ।

चंद पल तड़पने के बाद ‘विर्क’ ख़ामोश हो गए 
तुम क्या जानो, कब हमारे अरमानों की क़ज़ा हुई ।  

दिलबागसिंह विर्क
*****
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...