हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला के वर्ष 2022 के श्रेष्ठ हिंदी काव्य कृति पुरस्कार से पुरस्कृत पुस्तक 'गीता दोहावली' से
*****
*****
अर्जुन पूछे प्रश्न फिर, मुझको दें यह ज्ञान।
कैसे उठता-बैठता, जो है समाधिवान ?।।45 ।।
केशव फिर कहने लगे, सुनो लगाकर ध्यान।
जिसने छोड़ी कामना, होता वही महान ।।46 ।।
सुख-दुख विचलित ना करें, नष्ट क्रोध, भय, राग।
स्थिर जिस जन की बुद्धि है, वही गया है जाग।।47 ।।
कछुआ बनकर बुद्धिजन, ले इंद्रियाँ समेट।
अकड़ फिर दिखाते नहीं, ना मन, ना ही पेट ।।48।।
रस बँधकर उनसे रहे, जो करते बस त्याग।
कर्मयोग से बद्ध जो, रस भी जाते भाग ।।49 ।।
त्याग अर्थ रखता नहीं, जब तक रहे चुनाव।
धन छोड़ा या मोक्ष को, रहा एक ही भाव ।।50 ।।
मन वश कर लें इंद्रियाँ, हैं बेहद बलवान।
जो जन इनको जीत ले, होता समाधिवान ।।51।।
मन विषयों को सोचता, पैदा हो अनुराग।
बाधित हो जब कामना, जले क्रोध की आग ।।
52।।
गुस्सा लाता मूढ़ता, करे बुद्धि को नष्ट।
दूषित होता आचरण, हो मानव पथभ्रष्ट ।।53 ।।
*****
डॉ. दिलबागसिंह विर्क
*****
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें