बुधवार, फ़रवरी 25, 2015

शराफत का लिबास उतारा नहीं

मझधार ही मझधार हैं, कोई किनारा नहीं 
मतलबपरस्त दुनिया में, मिलता सहारा नहीं । 

वो तो कब के भूल चुके हैं कसमें वफ़ा की 
 याद करवाऊँ उन्हें, ये मुझे गवारा नहीं । 
हैवानों की दुनिया में न जाने कब हार जाऊँ 
अभी तक तो शराफत का लिबास उतारा नहीं । 

जी चाहता है, मस्त रहूँ बस अपनी ही धुन में
मगर यूँ बेपरवाह हुए भी होता गुजारा नहीं । 

दौलत-शोहरत ही सब कुछ हुआ नहीं करती 
फिर क्या हुआ अगर बुलंद अपना सितारा नहीं । 

ज़िंदगी कैसे जी है ' विर्क ' मैं जानता हूँ 
ये सच है, तेरी बेवफाई ने मुझे मारा नहीं । 

दिलबाग विर्क 
*****
काव्य संकलन - हृदय के गीत 
संयोजन - सृजन दीप कला मंच, पिथौरागढ़ 
प्रकाशन - अमित प्रकाशन, हल्द्वानी ( नैनीताल )
प्रकाशन वर्ष - 2008 

7 टिप्‍पणियां:

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

बहुत उम्दा ग़ज़ल
न्यू पोस्ट अनुभूति : लोरी !

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

जितना बार पढो आपकी रचना .... मन नहीं भरता

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

सभी शेर बहुत उम्दा. यह बहुत ख़ास लगा...
जी चाहता है, मस्त रहूँ बस अपनी ही धुन में
मगर यूँ बेपरवाह हुए भी होता गुजारा नहीं ।
बधाई.

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

सुन्दर शब्द और अच्छे भावों का संयोजन है .

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

सुन्दर शब्द और अच्छे भावों का संयोजन है .

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

सुन्दर शब्द और अच्छे भावों का संयोजन है .

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

सुन्दर शब्द और अच्छे भावों का संयोजन है .

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...