बुधवार, फ़रवरी 28, 2018

हमसफ़र बना है मेरा एक दर्द दीवाना-सा

शायद इसीलिए हूँ दुनिया से अनजाना-सा 
हमसफ़र बना है मेरा एक दर्द दीवाना-सा।

किस चैन की बात करो तुम ऐ दोस्त, जब 
दिल छीनकर ले गया, वो शख़्स बेगाना-सा।

भूल सकता था मैं दौरे-मुहब्बत को मगर 
रह-रह कर जवां हो जाए ज़ख़्म पुराना-सा। 

क़समें खाकर मुकर जाते हैं लोग अक्सर 
उसका वा’दा भी लगता है मुझे बहाना-सा।

अब क्या बताएं तुम्हें मंज़र इस इश्क़ का 
बढ़कर सज़ा से, लगता था जो नज़राना-सा।

संभाल ही लेते हैं ‘विर्क’ यूँ तो ख़ुद को 
बस आदत है, क़दमों का ये डगमगाना-सा।

दिलबागसिंह विर्क 
*****

बुधवार, फ़रवरी 21, 2018

जो हो न सका मेरा, मुझे वो मुक़ाम याद आया

चाहतों के सफ़र में हुआ अंजाम याद आया 
जो हो न सका मेरा, मुझे वो मुक़ाम याद आया।

भुलाने से भी भूलते नहीं तेरे सितम मुझको 
जब भी मिला ज़ख़्म कोई, तेरा नाम याद आया।

सूख चुके आँखों के सागर को मौसमे-बारिश में 
मुहब्बत में मिला अश्कों का इनाम याद आया ।

सरे-बाज़ार तमाशा देखने आई भीड़ देख 
हर मोड़ पर मिलने वाला सलाम याद आया।

किसको फ़िक्र होनी थी मेरे बेगुनाह होने की 
बस लगाया वही, जिसको जो इल्ज़ाम याद आया।

बदक़िस्मती से मैं क्या हारा, अब मुझे देखकर 
हर किसी को ‘विर्क’ कोई-न-कोई काम याद आया।

दिलबागसिंह विर्क 
***** 

बुधवार, फ़रवरी 14, 2018

दर्द सहा इतना कि हो गया हूँ पत्थर

ऐ ख़ुदा ! तेरी ख़ुदाई का न रहा डर 
दर्द सहा इतना कि हो गया हूँ पत्थर।

वो अच्छाई का लिबास ओढ़े हुए था 
तिलमिलाना तो था ही उसे सच सुनकर। 

जहाँ से चला था, वहीं लौट आया हूँ 
न मैं बदला, न ही बदला मेरा मुक़द्दर।

हालात बदल न पाया बेबस आदमी 
रोती रही ज़िंदगी अपने हाल पर ।

वफा-बेवफ़ाई, नफ़रत-मुहब्बत में से 
न जाने कब कौन दिखा दे असर। 

कैसा हाल है मेरा अब क्या बताऊँ 
थोड़ा-थोड़ा ‘विर्क’ रोज़ रहा हूँ मर।

दिलबागसिंह विर्क 
******

बुधवार, फ़रवरी 07, 2018

हमारे दरम्याँ इतना फ़ासिला नहीं होता

मुझसे मुँह मोड़कर, तू अगर दूसरी तरफ़ चला नहीं होता 
तो कभी भी हमारे दरम्याँ इतना फ़ासिला नहीं होता ।

ये बात और है, उन्हें शौक है बंदूक उठाने का वरना 
मिल-बैठकर हल न निकले, ऐसा कोई मसला नहीं होता।

कोई आएगा साथ तुम्हारे, इसका इंतज़ार क्यों है ?
सच्चाई की राह चलने वालों का क़ाफ़िला नहीं होता ।

ज़रूरत नहीं किसी बड़े फ़लसफ़े की, बस काफ़ी है ये 
बुरा न करना किसी का, गर तुझसे भला नहीं होता । 

कोशिश तो करके देखो, हालात बदलते देर नहीं लगती 
अँधेरा है तब तक, जब तक कोई चिराग़ जला नहीं होता।

मुखौटों के दौर में ‘विर्क’ बड़ा मुश्किल है एतबार करना 
बदले-बदले नज़र आएँ, जिनका कुछ भी बदला नहीं होता।

दिलबागसिंह विर्क 
******* 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...