कभी हौंसले ने मारा है , कभी लाचारी ने मारा है
दरअसल हमें दो कश्तियों की सवारी ने मारा है ।
तिनकों से बनाना आशियाना क्या गलती न थी
फिर कैसे कहें , मुहब्बत की चिंगारी ने मारा है ।
अक्सर बदनसीबी छीन लेती है जिन्दगी की खुशबू
ये तो एक वहम है कि शिकार को शिकारी ने मारा है ।
कोई माने न माने इसे मगर कडवा सच है ये
बेवफाओं के शहर में वफादारी ने मारा है ।
फिर कौन सी हैरत भरी बात हुई अगर इस जमाने में
इन्सां के पुजारी को , पत्थर के पुजारी ने मारा है ।
एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में हैं फासिले
इस जमाने को ' विर्क ' शक की बीमारी ने मारा है ।
दिलबाग विर्क
* * * * *
16 टिप्पणियां:
फिर कौन सी हैरत भरी बात हुई अगर इस जमाने में
इन्सां के पुजारी को, पत्थर के पुजारी ने मारा है.
क्या बात है. वहद् विडंबना पर यह बहुत बड़ी टिप्पणी. बढ़िया.
बहुत बढ़िया ग़ज़ल के आशआर पेश किये हैं आपने।
'एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में हैं फासिले
इस जमाने को ' विर्क ' शक की बीमारी ने मारा है'
कया बात है...बहुत ख़ूब
अक्सर बदनसीबी छीन लेती है जिन्दगी की खुशबू
ये तो एक वहम है कि शिकार को शिकारी ने मारा है.
Nice .
'एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में हैं फासिले
इस जमाने को ' विर्क ' शक की बीमारी ने मारा है'
कया बात है...बहुत ख़ूब
तिनकों से बनाना आशियाना क्या गलती न थी
फिर कैसे कहें , मुहब्बत की चिंगारी ने मारा है .
बेहतरीन गज़ल.
बहुत खूब !!
वाह सच में बहुत ही खूब
maja aaya padh kar ...achchhi lagi .
अक्सर बदनसीबी छीन लेती है जिन्दगी की खुशबू
ये तो एक वहम है कि शिकार को शिकारी ने मारा है.
bahut sundar !
एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में हैं फासिले
इस जमाने को ' विर्क ' शक की बीमारी ने मारा है...
shaandaar ghazal-badhaii
.
आपकी पोस्ट ब्लोगर्स मीट वीकली (६) के मंच पर प्रस्तुत की गई है /आप आयें और अपने विचारों से हमें अवगत कराएँ /आप हिंदी के सेवा इसी तरह करते रहें ,यही कामना हैं /आज सोमबार को आपब्लोगर्स मीट वीकली
के मंच पर आप सादर आमंत्रित हैं /आभार /
दो कश्ती में सवारी करना मारता ही है
जैसे ही आसमान पे देखा हिलाले-ईद.
दुनिया ख़ुशी से झूम उठी है,मनाले ईद.
ईद मुबारक
एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में हैं फासिले
इस जमाने को ' विर्क ' शक की बीमारी ने मारा है.
बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी रचना !
इन्सां के पुजारी को , पत्थर के पुजारी ने मारा है ....
बहुत गहरे अशआर....
सादर बधाई...
एक टिप्पणी भेजें