सुन मुहब्बत दे रही पैगाम है
प्यार ही सबसे नशीला जाम है ।
दिन चुनावों के लगें नजदीक ही
देख लो फिर याद आया राम है ।
भूल जाते लोग दो दिन बाद ही
सोच ये, हमने कमाया नाम है ।
बिक रहा हर आदमी इस देश का
था नगीना पर बड़ा कम दाम है ।
यूँ खड़े हैं साथ मेरे यार सब
जब जरूरत, कौन आया काम है ।
आबरू के उड़ रहे हैं परखचे
हो रहा अब ये तमाशा आम है ।
' विर्क ' अब हम जी रहे किस दौर में
ये शराफत भी बनी इल्जाम है ।
*******