गुरुवार, अक्टूबर 17, 2013

आँख रोए कभी दिल जले

प्यार की राह पर जब चले
आँख रोए कभी दिल जले ।

दिन उगे, शाम या फिर ढले ।

गलतियाँ कुछ तेरी, कुछ मेरी
रात-दिन फिर बढ़े फासिले ।

आदमी एक से ही मिले ।

नोचते लोग कलियाँ जहाँ
फूल कोई वहाँ कब खिले ।

' विर्क ' दरपेश हैं मरहले ।

********

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...