गुरुवार, सितंबर 18, 2014

दीवानों की हस्ती क्या

इश्क़ बताए, होती है बुत्तपरस्ती क्या 
दीवानापन क्या, दीवानों की हस्ती क्या । 

गीत मुहब्बत के धड़कें न जहाँ साँसों में 
उस बस्ती को कहना आदम की बस्ती क्या । 

गहरे उतरो, जो पाना चाहो तुम मोती 
चिंता क्यों, ये बाज़ी महँगी क्या, सस्ती क्या । 

कुछ न मिलेगा तुझको ' विर्क ' अधूरेपन से 
जब तक भूल न जाएँ खुद को, वो मस्ती क्या । 

दिलबाग विर्क 
*********

2 टिप्‍पणियां:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (20-09-2014) को "हम बेवफ़ा तो हरगिज न थे" (चर्चा मंच 1742) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

विभूति" ने कहा…

बेहतरीन अभिवयक्ति.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...