बुधवार, मार्च 11, 2015

सफेद हो गया है, लहू न रहा लाल

इस देश महान का, हुआ है ये हाल 
कहीं पर है दंगा, कहीं पर हड़ताल । 
रोशनी की बजाए घर जलाने लगा 
जिसके भी हाथों दी हमने मशाल । 

मुद्दों का कभी कोई हल नहीं निकला 
आयोग बैठे , हुई जाँच-पड़ताल । 

शर्मो-हया का जिक्र क्यों करते हो 
सफेद हो गया है, लहू न रहा लाल । 

तमाशा बन गया है ये पूरा मुल्क 
होते हैं यहाँ हर रोज कुछ नए कमाल । 

वफ़ा की जगह ' विर्क ' बेवफाई आ गई 
कल भी थे, हम आज भी हैं बेमिसाल । 

दिलबाग विर्क 
*****
काव्य संकलन - विदुषी 
संपादक - रविन्द्र शर्मा 
प्रकाशन - रवि प्रकाशन, बिजनौर 
प्रकाशन वर्ष - 2008  

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

बहुत खूब,बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

आज के हालात पर सुन्दर रचना, बधाई.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...