फेसबुक पर कभी कभार कुछ पंक्तियाँ टांक देता हूँ, साहित्य से कोई गहरा सम्बन्ध तो मेरे ब्लॉग लेखन में भी नहीं , अत: वहां भी इसकी कोई संभावना नहीं । इन्हीं पंक्तियों को अब ब्लॉग पर पोस्ट करने का इरादा है ।
क्यों शोर मचाना ही जायज लगता है तुम्हें
नाराजगी का इजहार चुप्पी से भी होता है ।
*******
1 टिप्पणी:
बहुत सुन्दर कता!
--
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ ......
मातारानीं आपकी सभी मनोकामनाऐं पूर्ण करे !
एक टिप्पणी भेजें