यहाँ मिल जाएँगे हजारों स्थान तुम्हें छुपने के लिए
मगर कोई पर्दा नहीं बना गुनाहों को ढकने के लिए ।
कौन गिरता नहीं यहाँ, गिरकर उठना होता है मगर
बड़ी हिम्मत चाहिए खुद में, गिरकर उठने के लिए ।
मंदिर में सिर झुकाकर किसलिए इतना इतरा रहे हो
पहले खुद को मिटाना जरूरी होता है झुकने के लिए ।
तुझ पर ऐतबार न करना मुहब्बत की तौहीन होगी
मुझे पता है ये, तुम वादा करते हो मुकरने के लिए ।
कोई कल चला, कोई आज चला, किसी की बारी कल है
रहो तैयार ' विर्क ' कौन आया है यहाँ रुकने के लिए ।
************
2 टिप्पणियां:
'कौन आया है यहाँ रुकने के लिए ।'
so true!
बहुत सुन्दर रचना आभार
नवीन लेख
How to keep laptop happy लैपटॉप को खुश कैसे रखें
एक टिप्पणी भेजें